लोन दिलाने का झांसा देकर विकलांग युवती से धोखाधड़ी, जनसुनवाई में लगाई पीड़िता ने गुहार
April 11, 2023

ग्वालियर,,,,, हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी एसपी ऑफिस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादियों द्वारा अपनी समस्याएं पुलिस अधिकारियों को बताएं ग्वालियर के हजीरा इलाके में रहने वाली एक विकलांग युवती द्वारा उसके साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी पीड़ित युवती ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसे लोन दिलाने का झांसा देकर राजकुमार नाम के एक युवक द्वारा उससे 15 से ₹16000 हड़प लिए गए हैं और अब ना तो लोन दिलाया गया है और ना ही रुपए वापस दिए जा रहे हैं ऐसे में जनसुनवाई में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित युवती को जल्द से जल्द मदद का आश्वासन दिया इसके साथ ही युवती के साथ हुई धोखाधड़ी की मामले में क्राइम ब्रांच थाने को एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए.