बेटी की शादी की खरीदारी करने शिवपुरी से आए व्यापारी की नाश्ता सेंटर पर जेब कटी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

ग्वालियर.
पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद शहर में जेब कट गिरोह लगातार सक्रिय हैं और शहर में आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले लोगों को इनके द्वारा अपना शिकार बना कर उनकी मेहनत की कमाई पार की जा रही है ऐसे ही एक मामले में ग्वालियर में बेटी की शादी के लिए खरीदारी करने आए व्यवसायी की जेब से जेबकट पचास हजार रुपए निकाल ले गए। वारदात को जेबकटों ने उस समय अंजाम दिया, जब व्यवसायी परिजन के लिए कचौड़ी खरीद रहा था। घटना कंपू थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित एसएस कचौड़ी वाले की दुकान की है।घटना का पता चलते ही व्यवसायी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। नाश्ते की दुकान पर लगे CCTV कैमरे में व्यवसायी की जेब से चोरी करते हुए चोर कैद हुआ है। पुलिस फुटेज को लेकर आरोपी की तलाश कर रही है।
शिवपुरी निवासी 60 वर्षीय गिरिजा शंकर दुबे पुत्र उमाशंकर दुबे व्यवसायी है और उनका किराने के साथ अन्य कारोबार है। वह अपनी बेटी शिवानी की शादी के लिए सामान की खरीदारी करने के लिए परिवार के साथ आए थे। ग्वालियर आने पर वह एसएस कचौड़ी वाले की दुकान पर कचौड़ी खाने पहुंचे। व्यवसायी और उनकी गाड़ी का ड्राइवर दुकान से कचौड़ी ले रहे थे, इसी बीच दो युवक आए और उनकी जेब में रखे पचास हजार रुपए पार कर ले गए। घटना का पता उस समय चला जब उन्होंने पेमेंट करने के लिए जेब में हाथ डाला तो रुपए गायब थे। मामले का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस ने जब वहां पर लगे कैमरे चैक किए तो पता चला कि वारदात को दो युवकों ने अंजाम दिया है, जो उनके पास खड़े थे। पुलिस ने फुटेज के आधार पर संदेही जेबकटों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।