इवेंट कंपनी में कार्यरत महिला कर्मचारी से साथी युवक ने किया दुष्कर्म अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की दी धमकी

ग्वालियर. उत्तर प्रदेश के इटावा से ग्वालियर में रोजी रोटी की तलाश में आई एक युवती के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म करने और युवती के अश्लील फोटो वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
ईवेंट कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला उसका दोस्त ही है, जिसने मिलने के बहाने उसे गेस्ट हाउस में बुलाया और इसके बाद उसके साथ गलत काम किया। पड़ाव थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। मूल रूप से इटावा की रहने वाली युवती करीब तीन साल पहले ग्वालियर आई थी। वह यहां एक ईवेंट कंपनी में काम करने लगी। ईवेंट कंपनी में काम करने के दौरान ही उसकी मुलाकात पवन तोमर और पप्पू से हुई। दोनों के बीच दोस्ती हो गई है, इसके बाद दोनों मिलने लगे। एक दिन पवन तोमर ने उसे मिलने के लिए पड़ाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीएस गेस्ट हाउस में बुलाया, यहां उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। फिर उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसने उसके साथ कई बार गलत काम किया। जब युवती ने उससे शादी करने के लिए कहा तो धमकाने लगा। इसके बाद युवती पड़ाव थाने पहुंची और उसने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया।