Now Reading
पुरानी रंजिश पर घर में घुसकर पड़ोसी युवक ने चाकू से हमला किया घटना में चार लोग घायल, इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया

पुरानी रंजिश पर घर में घुसकर पड़ोसी युवक ने चाकू से हमला किया घटना में चार लोग घायल, इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया

 

ग्वालियर । घर में घुसकर एक महिला पर पड़ोसी युवक ने चाकू से हमला कर दिया। जब महिला को बचाने के लिए उसके स्वजन आए तो इन पर भी सिरफिरे युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। यह घटना उपनगर ग्वालियर की है। इस घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई गई है। पहले भी युवक हमला कर चुका है।

उपनगर ग्वालियर स्थित गोसपुरा में रहने वाली जयश्री कुशवाह अपने घर पर थी। वह घर के दरवाजे पर पहुंची, इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला मोहन कुशवाह आ गया। उसने महिला को पहले धक्का दिया, फिर कमर से चाकू निकालकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। महिला ने बचने के लिए शोर मचाया तो उनके पति मिथलेश और भतीजे रोहित व यशपाल आ गए। इन लोगों पर भी उसने हमला किया। जिससे चारों लोग घायल हो गए। चाकू मारकर वह भाग गया। चारों को आसपास रहने वाले लोग अस्पताल ले गए। सीएसपी ग्वालियर संदीप मालवीय ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां महिला के बयान लिए गए। उसने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर उस पर हमला किया गया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top