एटीएम कटिंग गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को रिमांड पर पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल से लेकर आई क्राइम ब्रांच, वारदात में इस्तेमाल की गई कार की दो नंबर प्लेट बरामद

ग्वालियर,,,,, ग्वालियर के बहोड़ापुर और मुरार इलाके में जनवरी माह में हुई एटीएम कटिंग की वारदात में पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई है तो वहीं इस मामले में दिल्ली की स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच तिहार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए ग्वालियर लेकर आई जहां उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार की बदली गई दो नंबर प्लेट बरामद की गई हैं आरोपियों ने मथुरा के पास यह नंबर प्लेट कार में बदली थी इनके एक अन्य साथी को पुलिस ने पहले ही दबोच लिया था और उसके कब्जे से करीब 8 से ₹1000000 कैश भी बरामद हुए थे पुलिस को एटीएम कटिंग के इस मामले में अभी भी काफी कैश बरामद करना है जिसके लिए पुलिस लगातार इस गिरोह से जुड़े सदस्यों से पूछताछ में जुटी हुई है प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए दोनों अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करेंगी. क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने यह जानकारी दी.