स्टेशन बजरिया में ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान, व्यापारियों को दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी

ग्वालियर.
शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के खिलाफ इन दिनों कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने स्टेशन बजरिया में भी कार्रवाई करते हुए दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को समझाइश दी गई औरों ने चेतावनी दी है कि अगली बार उन्होंने अगर अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश चंदेल के निर्देशन मे अति पुलिस अधीक्षक यातायात/ शहर मध्य् ग्वालियर ऋषिकेश मीना के साथ ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी नरेश बाबू द्वारा स्टेशन बजरिया क्षेत्र एवं बस स्टेण्ड पर रोड पर ठेले लगाने वाले ओर दुकानदारों द्वारा रोड पर अपनी दुकानों के सामने सामान रखने को लेकर सभी को समझाइस दी गई कि यदि फिर से सड़क घेरकर सामान रखा या ठेला लगाया तो मदाख़लत की टीम लाकर सख्त कार्यवाही की जाएगी कार्यवाही के दौरान डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया ,विक्रम कनपुरिया,बैजनाथ प्रजापति,सूबेदार सोनम पाराशर ओर यातायात थाना एवं पड़ाव थाने का बल भी साथ रहा सभी दुकानदार,ओर ठेले वालों ने आश्वासन भी दिया की हम यातायात व्यवस्था मे पूरा सहयोग करेंगे। लेकिन ट्रैफिक में व्यवधान पहुंचाने वाले व्यापारियों और हाथ ठेला चालकों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.