विशेष न्यायालय ने गांजा तस्करी में पकड़ी गई दो महिलाओं को 3-3 वर्ष के सश्रम कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई
April 9, 2023

ग्वालियर. ग्वालियर के विशेष न्यायालय द्वारा गांजा तस्करी में पकड़ी गई दो महिलाओं को सजा सुनाई गई है शासकीय अभियोजक ने बताया कि ग्वालियर आरपीएफ द्वारा दक्षिण एक्सप्रेस से 2 महिलाओं को गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा गया था और उनके कब्जे से साडे 8 किलो गांजा बरामद हुआ था दोनों महिलाएं रुड़की हरिद्वार की रहने वाली हैं और उनके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ था जिसके बाद विशेष न्यायालय में मामले की सुनवाई चल रही थी और माननीय न्यायालय द्वारा दोनों महिलाओं को तीन-तीन वर्ष के सश्रम कारावास और पांच ₹5000 के अर्थदंड की सजा सुनाई है दोनों महिलाओं में एक महिला भी सेंट्रल जेल में बंद है जबकि दूसरी महिला जमानत पर बाहर है.