पूर्व मंत्री शीतला सहाय की जयंती पर हुई पुष्पांजलि सभा, भाजपा नेताओं ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित

ग्वालियर.
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृहमंत्री स्व. शीतला सहाय की जन्म जयंती पर भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर महानगर द्वारा कैंसर पहाड़ी स्थित उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस दोरान जिलाध्यक्ष अभय चौधरी सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता यहां मौजूद रहे.
कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान, सिम्स मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल तथा जन विकास न्यास के संस्थापक न्यासी स्व. शीतला सहाय की जयंती पर आज कैंसर पहाड़ी स्थित उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। श्रद्धांजलि देने पहुंचे भाजपा नेताओं ने कहा कि शीतला सहाय जी आज भले हमारे बीच न हों, लेकिन उन्होंने ग्वालियर को कैंसर अस्पताल के रूप में बड़ी सौगात दी है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वे सदैव हमारे बीच मौजूद हैं। उनकी प्रेरणा सदैव हमें मिलती रहेगी। कैंसर चिकित्सालय के संचालक एवं मैनेजिंग ट्रस्टी डा. बीआर श्रीवास्तव ने कहा जन विकास न्यास परिवार शीतला सहाय के सिद्धांताें एवं विरासत को लगातार आगे बढ़ा रहा है। जयंती कार्यक्रम में कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान सिम्स मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल, कमला सहाय होम्योपैथिक हास्पिटल, शीतला सहाय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, पीजी कालेज आफ नर्सिंग, कालेज आफ लाइफ साइंसिस के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।