बजरंग बाल मंडल के चल समारोह में दिखा भगवान शिव का रूद्र अवतार, भूतों की वेशभूषा में सजे शिव के गणों ने किया रोमांचित
April 8, 2023

ग्वालियर.
ग्वालियर के दाल बाजार स्थित मैना वाली गली में बालाजी दरबार में तीन दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव के तहत देर रात भव्य चल समारोह निकाला गया चल समारोह नैना वाली गली से मुख्य बाजारों में होते हुए वापस बालाजी दरबार पहुंचा चल समारोह में हरियाणा से आई मंडली द्वारा भगवान शिव के रुद्र अवतार का बेहतर रूपांतरण किया गया भगवान शिव की वेशभूषा में सजी-धजी मंडली के कलाकारों ने चल समारोह के दौरान भगवान शिव के रौद्र रूप का प्रदर्शन किया इस दौरान चल समारोह में चल रही एक झांकी के दौरान नरमुंड कंकाल भी प्रदर्शित किए गए और चल समारोह के पूरे रास्ते में शिवजी के गणों के रूप में भूत प्रेत की वेशभूषा में कलाकारों ने नाचते गाते हुए लोगों को रोमांचित कर दिया बजरंग बाल मंडल द्वारा इस चल समारोह का आयोजन किया गया था.