Now Reading
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने सिंधिया की धन्यवाद सभा पर साधा निशाना, कहा जनता धन्यवाद स्वीकार नहीं करेगी

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने सिंधिया की धन्यवाद सभा पर साधा निशाना, कहा जनता धन्यवाद स्वीकार नहीं करेगी

ग्वालियर.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ग्वालियर शहर को एलिवेटेड सड़कों की सौगात दिए जाने के लेकर महाराज बाड़े पर की गई धन्यवाद और आभार सभा पर मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह सिंधिया पर निशाना साधा है डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि बिना सड़क बने धन्यवाद सभा करना कितना उचित है यह केवल भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा थी शहर की जनता इस धन्यवाद सभा को नहीं मानेगी. तो वही रतनगढ़ बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना का सिंधिया द्वारा भूमि पूजन करने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को भूमि पूजन की आदत पड़ जाती है लेकिन मैं इसे ठीक नहीं मानता हूं क्योंकि भूमि पूजन के बाद सड़क पर भूमि पूजन का पत्थर लगाया जाता है और फिर उसकी जो दुर्गति होती है वह आपने देखी ही होगी.

भाजपा द्वारा अंबेडकर के नाम पर महाकुंभ करने पर ली चुटकी

भारतीय जनता पार्टी द्वारा 16 अप्रैल को ग्वालियर में अंबेडकर जयंती के बहाने महाकुंभ आयोजित किए जाने पर भी नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने चुटकी ली है उन्होंने कहा कि शिवराज को अंदाजा हो गया है कि उनकी नाव मध्यप्रदेश में डूबने वाली है ऐसे में वे ज्यादा से ज्यादा आयोजन करने में जुटे हैं लेकिन एक कहावत है कि जब आदमी जाने को होता है तो पुण्य कर्म करने में लग जाता है वही हाल प्रदेश की भाजपा और शिवराज सिंह का है और उन्हें समझ आ गया है कि इस बार उनकी सरकार बनने वाली नहीं है इसलिए इस तरह के आयोजन कर पाखंड कर रहे हैं.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top