ग्वालियर में भी दिखेगा फैशन का जलवा, फिल्म अभिनेत्री अदिति गोवित्रीकर होंगी शामिल, 40 मॉडल करेंगे रैंप पर कैटवॉक

ग्वालियर. ग्वालियर में एलाइन फैशन ग्रुप द्वारा फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है जोकि गोल्डन लोटस रिजॉर्ट में आयोजित होगा खास बात यह है की जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री आदिति गोवित्रीकर इस फैशन शो में जज के रूप में मौजूद रहेंगे जहां शहर के अलग-अलग उम्र वर्ग के 40 मॉडल्स द्वारा रैंप पर कैटवॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा आयोजक सदस्यों ने एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान पूरे आयोजन की जानकारी दी उन्होंने बताया कि ग्वालियर में पहली बार फैशन शो में सेलिब्रिटी शामिल होने आ रही है और यह भव्य आयोजन होगा. मिस ग्वालियर रह चुकी अंजलि ने इस पूरे आयोजन का जिम्मा उठाया है और उनका कहना है कि संस्था का प्रयास है कि फैशन से जुड़ी शहर की प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच उपलब्ध कराया जाए जिसके लिए ग्वालियर में पहली बार ऐसा आयोजन आयोजित किया जा रहा है पत्रकार वार्ता के दौरान फैशन शो में शामिल होने वाले मॉडल भी मौजूद रहे जिनमें छोटी उम्र के बच्चे खास आकर्षण का केंद्र रहे.