पाम रेसिडेंसी के फ्लैट में नगर निगम कर्मचारी का शव मिला, पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव पहुंचाया पीएम हाउस

ग्वालियर.
ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित पाम रेसिडेंसी के एक फ्लैट में नगर निगम कर्मचारी का शव पड़ा मिला है। देर रात नगर निगम कर्मचारी के फ्लैट के दरवाजे खुले हुए थे और तेज दुर्गन्ध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो बेड रूम में जमीन पर नगर निगम कर्मचारी का शव पड़ा मिला है।जब पड़ोसियों को दुर्गंध आई तब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.इस मामले में यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाकर मर्ग कायम कर लिया है। मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी हकीकत सामने आ सकेगी।
यूनिवर्सिटी थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बताया कि पाम रेसीडेंसी के फ्लैट नंबर ए-303 में रहने वाले नगर निगम के सुपरवाइजर धनंजय पांडे दो दिन से घर से बाहर नहीं निकले थे। उनकी पत्नी भी घर पर नहीं थी।जब पड़ोसियों को दुर्गंध आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर यहां पुलिस पहुंची। जब पुलिस ने खिड़की से झांककर देखा तो उनकी लाश जमीन पर पड़ी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने शव को यहां से उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद ही युवक की मौत के बारे में सही जानकारी सामने आ पाएगी फिलहाल यूनिवर्सिटी थाना पुलिस जांच पड़ताल में लगी है.