प्रेमिका और उसके साथियों की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर रिंकू ने की थी आत्महत्या, मामला दर्ज

ग्वालियर.
पुरानी छावनी इलाके में रहने वाले जिस युवक ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया था, उसने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर फांसी लगाई थी। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित पांच लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
दरअसल पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत निरावली गांव में रहने वाला रिंकू यादव शराब फैक्ट्री में काम करता था। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसने मरने से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने सौरभ, रूप सिंह, अतर सिंह, संजू शर्मा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था। यह वीडियो उसने फेसबुक पर भी अपलोड किया था। जब पुलिस ने इसकी जांच की तो सामने आया कि हजीरा क्षेत्र की रहने वाली राधा नाम की महिला भी इन चारों के साथ मिली हुई थी। पड़ताल में सामने आया राधा उसके साथ फैक्ट्री में काम करती थी। जहां दोनों के बीच दोस्ती हो गई, जबकि रिंकू पहले से शादीशुदा था। राधा ने उससे रुपये मांगने शुरू कर दिए। जब उसने रुपये देने से इनकार कर दिया, तब राधा ने इन चारों के साथ उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इससे तंग आकर उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। इस मामले में पुलिस ने पांचों लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआइआर दर्ज कर ली है।