हनुमान जयंती के चलते शहर भर में पुलिस अलर्ट फिर भी गेंडे वाली सड़क पर देर रात फायरिंग से मचा हड़कंप

ग्वालियर. हनुमान जयंती महोत्सव पर शहर में निकलने वाले जुलूस को लेकर जहां पुलिस अभी असमंजस की स्थिति में है तो वहीं ग्वालियर के जनक गंज थाना क्षेत्र के गेंडे वाली सड़क पर एक युवक को टारगेट पर गोलियां चलाई गई। इस घटना के बाद गेंडे वाली सड़क पर अभी पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। क्योंकि यहां कई बार दो वर्ग आमने सामने आ चुके हैं। पुलिस फिलहाल गोलीबारी की इस घटना को आपसी रंजिश मानकर चल रही है.

हनुमान जन्मोत्सव पर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस का सबसे ज्यादा फोकस लश्कर के आपा गंज क्षेत्र पर है। जहां तना तानी की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि हिंदू संगठन यहां से जुलूस निकालने पर अड़े हैं, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति जारी नहीं की है। क्योंकि कुछ समय पूर्व यहां हनुमान जयंती पर निकले जुलूस के दौरान उपद्रव हो गया था। इसके बाद से यहां से जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। अभी से लेकर पुलिस प्रशासन और हिंदू संगठन आमने-सामने आ गए हैं। उधर देर रात ग्वालियर जोन के एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा ने बैठक ली। इसमें आपा गंज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। इस बीच रात गेंडे वाली सड़क पर रहने वाले सचिन राजपूत पर 4 युवकों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। उल्लेखनीय है कि इस बार भी हनुमान जयंती के जुलूस को आपागंज से निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। इसे लेकर भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया ने भी टि्वट किया है। हालांकि शहर में रात से ही पुलिस बल तैनात था। फिर भी फायरिंग हो गई। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top