हनुमान जयंती महोत्सव की शहर भर में धूम, राम भक्त हनुमान को लगाए छप्पन भोग

ग्वालियर.
ग्वालियर शहर में आज हनुमान जयंती महा महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है शहर के सभी हनुमान मंदिरों पर सुबह से ही पूजा-पाठ का दौर शुरू हो चुका है इसके साथ ही हनुमान भक्तों द्वारा अपने आराध्या की पूजा अर्चना करते हुए उन्हें छप्पन भोग भी लगाए इसके साथ ही मंदिरों पर आज भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा ग्वालियर के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पड़ाव खेड़ापति हनुमान मंदिर और गोलपारा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर सुबह से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है जहां भगवान की विधिवत पूजा अर्चना और चोला चढ़ाने के साथ उन्हें छप्पन भोग लगाया गया और उनका जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है इस दौरान मंदिरों में सुरक्षा के भी माकूल इंतजाम किए गए हैं सभी हनुमान मंदिरों पर पुलिस सुरक्षा के लिए तैनात है और यहां दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.