सर्राफा कारोबारी का सोना लेकर भागे बंगाली कारीगर, एक आरोपी पकड़ा

ग्वालियर.
सराफा कारोबारी का 100 ग्राम सोना लेकर बंगाल के दो सुनार फरार हो गए। यह लोग बंगाली ज्वेलरी बनाने के नाम पर सोना ले गए थे, इसके बाद वापस ही नहीं लौटे। जिसकी सराफा कारोबारी ने कोतवाली थाने में शिकायत की है। लश्कर स्थित सराफा बाजार में ज्वेलरी शाप चलाने वाले अजय अग्रवाल के पास तीन बंगाली सुनार कुछ समय पहले आए थे। बंगाली ज्वेलरी का आर्डर अजय ने दिया था। 100 ग्राम सोना उन्हें दिया। इसमें से दो सुनार अजय अग्रवाल का सोना लेकर गायब हो गए। इनका एक साथी शेरू सुखरो ग्वालियर में रह रहा था। जिसे अजय ने पकड़ लिया। उसने साथियों के चरोंज और गणेश नाम बताए हैं। पुलिस का कहना है कि बंगाल से आए सुनार सराफा कारोबारी का सोना लेकर भाग गए हैं। 100 ग्राम सोना लेकर यह लोग भाग गए। इनकी तलाश चल रही है। जल्द ही इन्हें पकड़ लिया जाएगा। जिसके लिए पकड़े गए उनके एक साथी से पूछताछ की जा रही है.