पति और ससुरालियों से परेशान होकर महिला ने सागरताल में डूबकर की थी आत्महत्या
April 4, 2023

ग्वालियर। ग्वालियर के बहोडापुर थाना इलाके के सागरताल में 28 मार्च को महिला की पानी में डूबकर हुई आत्महत्या के मामले में पुलसि ने महिला ने पति और ससुरालियों पर प्रताडना और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है साथ ही आरोपियों की धरपकड के प्रयास भी शुरू कर दिए है।। आपको बता दें कि भारती बाल्मीकि नाम की महिला का शव सागरताल में 28 मार्च को मिला था जिसके बाद महिला के मायके पक्ष के लोगों ने उसके पति और ससुरालियों पर प्रताडना का आरोप लगाया था जिसके बाद बहोडापुर पुलिस ने मर्ग जांच के बाद इस मामले में महिला के पति सहित अन्य ससुरालियों पर प्रताडित करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है।