सरकारी मल्टी में दबंगों की दबंगई, मकान पर कब्जे का जबरन प्रयास, पीडित परिवार ने एसपी ऑफिस में मांगी मदद
April 4, 2023

ग्वालियर।
ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के रामकुंई स्थित सरकारी मल्टी में रहने वाले लोग इसी मल्टी में निवासरत बाल्मीकि समाज के दबंगों से परेशान है और उनपर प्रताडित कर जबरन मकान कब्जाने का आरोप लगाया है मामले की शिकायत पुलिस में किए जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंच कर पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। फरियादी विकास अहिरवार ने बताया कि सरकारी मल्टी में रहने वाले अक्षय और जीवन बाल्मीकि द्वारा ब्याज पर रूपए चलाने का धंधा किया जाता है और विगत दिनों उन्होने उनके भाई को जबरन पकड कर झूठे साईन करा लिए गए और अब मकान पर जबरन कब्जे का प्रयास किया जा रहा है लेकिन जनकगंज थाना पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है जिसपर एसपी ऑफिस में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उसे मदद का आश्वासन दिया है।