प्रॉपर्टी विवाद में झगड़े के बाद हथियारबंद लोगों ने पथराव कर की फायरिंग. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर फायरिंग और घर पर पथराव करने का मामला सामने आया है घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है हालांकि अभी इस मामले में कोई भी फरियादी पुलिस के पास शिकायत लेकर नहीं पहुंचा है. बताया गया है कि गिरवाई इलाके में रहने वाले दो भाइयों में प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा है और छोटे भाई ने अपने हिस्से की जमीन किसी प्रॉपर्टी डीलर को बेची है प्रॉपर्टी डीलर जब यहां जमीन की नपाई करने पहुंचा तो बड़े भाई ने इस बात पर एतराज जताया जिसके बाद प्रॉपर्टी डीलर ने आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को हथियार सहित मौके पर बुला लिया गया और बड़े भाई के घर पर जमकर पथराव करते हुए फायरिंग भी की गई जिसके बाद आरोपी मौके से भाग खड़े हुए लेकिन आसपास के लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है और पुलिस द्वारा इस वीडियो की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.