स्पा सेंटर और पार्लर की आड़ में हो रहे देह व्यापार को रोकने आमआदमी पार्टी ने एसपी आफिस पर किया प्रदर्शन
April 4, 2023

ग्वालियर। ग्वालियर एसपी ऑफिस पर आज आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदर्शन करते हुए शहर में संचालित स्पा सेंटर और पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार को रोकने की मांग को लेकर पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया इस दौरान आम आदमी पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता यहां मौजूद रहे। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में जहां कई कोचिंग क्लासेस और शिक्षण संस्थान में तो वहीं इस इलाके में स्पा सेंटर और पार्लर की आढ में खुलेआम देह व्यापार हो रहा है जिससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है पुलिस तत्काल कार्रवाई कर इन देह व्यापार के अड़डों पर कार्रवाई कर इन्हें बंद कराए । एसपी ऑफिस में ज्ञापन लेने पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने यहां आम आदमी पार्टी की मांग पर त्वरित कार्रवाई करने और स्पा सेंटर और पार्लर की जांच कराने का आश्वासन भी दिया।