पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचा युवक पंप कर्मचारी की लापरवाही का हुआ शिकार, पहुंचाना पड़ा अस्पताल

ग्वालियर.
भितरवार के गोहिंदा स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने पहुंचा युवक उस समय लापरवाही के चलते हादसे का शिकार हुआ।जब पेट्रोल डाल रहे युवक ने पाइप के नोज़ल का मुंह उसकी ओर कर दिया।इससे उसके मुंह और आँखों में पेट्रोल चला गया।पम्प संचालक और परिजन उसे सबसे पहले भितरवार स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे तो बाद में उसकी खराब हालत के चलते उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है।घटना से संबंधित वीडियो भी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि ग्राम गोहिंदा निवासी नरेश पुत्र पूरन जाटव उम्र 32 वर्ष रविवार की दोपहर गोहिंदा स्थित पेट्रोल पंप पर अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने पहुंचा था उसी दौरान पेट्रोल डाल रहे युवक ने अचानक झटके से पाइप को बाहर निकाला।जिससे पाइप में आ रहा पेट्रोल नरेश के मुंह,नाक और कान में चला गया।चेहरे पर पेट्रोल गिरते ही नरेश की हालत खराब हो गई।पम्प संचालक तत्काल उसे लेकर भितरवार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है।घटना से संबंधित वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।आपको बता दें कि आमतौर पर पेट्रोल डाल रहे युवक पेट्रोल बचाने के चक्कर में हमेशा झटके से पाइप को गाड़ी में से बाहर निकालते हैं।आज की घटना भी ऐसी ही है जिसमें युवक ने झटके से मोटरसाइकिल से पाइप को बाहर निकाला पेट्रोल बचाने और गलत टाइमिंग के चलते अधिकांश पेट्रोल पाइप में ही रह गया जो युवक के चेहरे पर जा गिरा।जिससे यह हादसा हो गया फ़िललाल युवक का ग्वालियर में इलाज चल रहा है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top