बुलट के साइलेंसर से गोली जैसी आवाज निकालकर दहशत फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई, 65 गाड़ियां जप्त

ग्वालियर.
शहर की सड़कों पर बुलट के साइलेंसर से गोली जैसी आवाज निकालकर दहशत फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की गई। रविवार शाम को शहर के अलग-अलग चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने करीब तीन घंटे तक चेकिंग की। इस दौरान 65 बुलट पकड़ी गई, जिनमें मोडिफाय साइलेंसर लगाए गए थे। इन गाड़ियों को ट्रैफिक पुलिस ने जब्त किया और थाने भिजवाया। 35 गाड़ियों के थाने में चालान बनाए गए, जबकि 30 गाड़ियों के चालान कोर्ट में पेश किए जाएंगे। कोर्ट द्वारा इन पर जुर्माना लगाया जाएगा। दरअसल शहर में दौड़ रही बुलट आम लोगों के लिए मुसीबत बन गई हैं। कई ऐसी बुलट हैं, जिनमें चालक मोडिफाय साइलेंसर लगवाकर गोली जैसी आवाज निकालते हैं। ऐसे लोगों की वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही है। बीते रोज तो नदी गेट पर एक दूसरा वाहन चालक इस आवाज की वजह से गिर पड़ा। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने एएसपी ऋषिकेष मीणा को निर्देश दिए कि ऐसी गाड़ियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। डीएसपी नरेश अन्नोटिया, यातायात थाना प्रभारी अभिषेक सिंह रघुवंशी और उनकी टीम ने अलग-अलग चौराहों पर चेकिंग की। शाम 5 से रात 8 बजे तक तीन घंटे चेकिंग चली, जिसमें 65 बुलट पकड़ी गई।