इंदौर में मंदिर हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को सिंधी समाज ने दी श्रद्धांजलि

ग्वालियर.
सामाजिक सिंधु सुरक्षा परिषद के द्वारा ग्वालियर के महाराज बाड़े पर इंदौर में मंदिर में बावड़ी धंसने से मृत्यु हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया सिंधी समाज के लोग बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि समारोह में जुटे और इंदौर में हुई दर्दनाक घटना में अपनी जान गवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की आपको बता दें कि इंदौर में हुई घटना में मरे हुए लोगों में ज्यादातर लोग सिंधी समाज से हैं इसके साथ ही अन्य श्रद्धालुओं की भी इस घटना में दर्दनाक मौत हुई थी देशभर में इस घटना के बाद शोक का माहौल है और अलग-अलग संगठनों द्वारा मंदिर में अपनी जान गवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस भवन पर यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.