Now Reading
सेंट्रल जेल में कैदी की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, परिजनों की मौजूदगी में हुआ शव का पंचनामा

सेंट्रल जेल में कैदी की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, परिजनों की मौजूदगी में हुआ शव का पंचनामा

 

ग्वालियर.
ग्वालियर सेंट्रल जेल में एक रोज पूर्व भोपाल निवासी एक कैदी की जेल में संदिग्ध मौत के मामले में अब नया मोड़ आया है भोपाल से ग्वालियर पहुंचे मृतक कैदी के परिजनों ने इस मामले में आरोप लगाया है कि मृतक की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं जो साफ-साफ हत्या का इशारा कर रहे हैं इसलिए इस मामले में पूरी जांच पड़ताल कर उन्हें इंसाफ दिया जाए मृतक कैदी के परिजनों की मौजूदगी में यहां तहसील दार द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भी किया गया. आपको बता दें की सेंट्रल जेल प्रशासन न विगत रोज बहोड़ापुर थाने में जानकारी दी थी कि आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी द्वारा जेल के भीतर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई जिसके बाद बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मृतक कैदी के शव को पीएम हाउस पहुंचा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार मृतक दीपक रजक पुत्र रतन लाल रजक को भोपाल से हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिली थी जिसके बाद उसे ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद किया गया था मृतक मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज भी चल रहा था पुलिस की जानकारी पर मृतक के परिजन आज ग्वालियर पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाया कि दीपक रजक की मौत को जबरन आत्महत्या का केस बताया जा रहा है जो साक्ष्य है वह हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं इसलिए उन्हें इंसाफ दिया जाए और मामले की उचित जांच की जाए.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top