बारिश के साथ ली मार्च के महीने ने विदाई, आज मौसम साफ लेकिन ठंडक बरकरार

ग्वालियर. मार्च के अंत में मौसम ने फिर से करवट ली है और देर रात भी नगर में बारिश हुई। अंचल के कुछ स्थानों पर ओले गिरे हैं। मौसम विभाग के अनुमान है कि आज आसमान साफ रहेगा। और बारिश की भी कोई आशंका नहीं हैं। इससे किसानों ने राहत की सांस ली है। धूप अवश्य निकलेगी, किंतु मौसम ठंडा रहेगा.
मार्च में सात पश्चिमी विक्षोभ आए। इनके असर से गर्मी मार्च नहीं कर सकी। दस साल में मार्च के दिन सबसे ज्यादा ठंडे रहे हैं। पूरे महीने का मौसम वर्षा, आंधी व बादलों से प्रभावित रहा। इस कारण तापमान सामान्य से ऊपर नहीं पहुंच सका। अप्रैल में भी इसी तरह की हालत बन रही है। इस महीने का पहला पश्चिमी विक्षोभ तीन से चार अप्रैल के बीच आ रहा है। पांच से 10 अप्रैल के बीच ग्वालियर सहित अंचल में बादल छाने के साथ-साथ बूंदाबांदी के आसार रहेंगे। 20 अप्रैल तक लू के आसार कम है। अप्रैल में भी कम गर्मी का सामना होगा।पिछले साल मार्च व अप्रैल में लू, तीव्र लू का सामना करना पड़ा था। पिछले साल मार्च में गर्मी ने रिकार्ड तोड़ दिए थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है।29 मार्च को अधिकतम तापमान 36.1 पर पहुंच सका था, लेकिन उसी दिन बादल छा गए और बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक आ गई थी। इस अधिकतम तापमान 30 से 35 डिसे के बीच दर्ज हुआ, जिसकी वजह से पंखों ही ठंडक का अहसास हुआ। कूलर व एसी चलाने की जरूरत नहीं पड़ी।