जिगसौली गांव में जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा 8 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा, सचिन तेंदुलकर मार्ग पर दो गांजा तस्कर पकड़े

ग्वालियर. ग्वालियर पुलिस द्वारा जुआरी नशा तस्कर और सटोरियों के खिलाफ लगातार धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है इस बीच पुरानी छावनी थाना पुलिस ने देर रात जुए के अड्डे पर छापा मार कार्रवाई का 8 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है इसके साथ ही यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने सचिन तेंदुलकर मार्ग से दो गांजा तस्करों को धर दबोचा है.
पुरानी छावनी के जिगसौली गांव में जुए की फड़ पर पुलिस ने दबिश दी। यहां से 8 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा, जिनके पास से 45 हजार रुपये मिले हैं। यहां लंबे समय से जुआ खेले जाने की सूचना मिल रही थी। एएसपी ऋषिकेष मीणा ने बताया कि जिगसौली गांव में बड़े स्तर पर जुआ खेले जाने की सूचना मिल रही थी। पुरानी छावनी थाने की महिला सब इंस्पेक्टर त्रिवेणी राजावत को पड़ताल में लगाया। पहले भी यहां छापा मारा था, लेकिन सूचना लीक हो जाने से कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते महिला सब इंस्पेक्टर को जिम्मेदारी दी गई। महिला सब इंस्पेक्टर और उनकी टीम सिविल ड्रेस में यहां पड़ताल करती रही। शुक्रवार को जुए की फड़ लगने की पुख्ता सूचना मिली। इसके बाद टीम ने यहां दबिश दी। यहां से 8 जुआरियों को पकड़ा। पकड़े गए जुआरियों के नाम सुनील, मनोज, राजू, पोप सिंह, मुन्नालाल, गयाप्रसाद, संजीव और राधाशरण हैं।
गांजे के साथ पकड़े दो तस्कर
सचिन तेंडुलकर मार्ग से पुलिस ने 8 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। यह लोग उप्र के तस्करों के संपर्क में हैं। वहां से गांजा मंगाकर ग्वालियर में बेचते थे। यूनिवर्सिटी पुलिस ने पकड़े गए तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की है। एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सिटी सेंटर स्थित सचिन तेंडुलकर मार्ग पर भगवानदास अपार्टमेंट के पास दो गांजा तस्करों के होने की सूचना मिली थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी और यहां से दो तस्करों को पकड़ लिया। इनके पास से 8 किलो गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए तस्कराें के नाम धर्मेंद्र यादव और देवेंद्र परमार हैं। इनसे पूछताछ चल रही है।