“मुख्यमंत्री लाडली बहना” के पंजीयन को गति देने सुबह से भ्रमण पर निकले कलेक्टर

ग्वालियर. ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह “मुख्यमंत्री लाडली बहना” के तहत हो रहे पंजीयन को गति देने के उद्देश्य से सुबह से ही ग्वालियर शहर के भ्रमम पर निकल गए उन्होंने सबसे पहले बाल भवन एवं मोतीमहल स्थित कन्ट्रोल रूम का जायजा लिया और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुबह 8 बजे से हर हाल में पंजीयन का काम शुरू हो जाए।
साथ ही कहा पंजीयन केन्द्रों पर टोकन व्यवस्था लागू करें, जिससे सुव्यवस्थित ढंग से और तेजी के साथ महिलाओं का पंजीयन हो सके। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खुद लाडली बहना योजना के लिए अधिकारियों को मॉनिटर किया जा रहा है मुख्यमंत्री के साथ निर्देश है कि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा बहनों को दिलाने के लिए उनके पंजीयन कराए जाएं ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी कोई कोर कसर नहीं रखना चाहते हैं और युद्ध स्तर पर अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाकर लाडली बहना योजना के लिए पंजीयन कार्य किया जा रहा है ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह खुद लगातार पंजीयन केंद्रों का दौरा कर रहे हैं जिससे किसी तरह की शिकायत सामने नहीं आ सके.