हथियार की नोक पर ओला टैक्सी ड्राइवर से लूट, बहादुर टैक्सी ड्राइवर बदमाशों से भिड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर.
ओला टैक्सी ड्राइवर की मारपीट कर गुरुवार शाम को पांच बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है पहले इन बदमाशों ने आनलाइन टैक्सी बुक की, इसके बाद उसे सूर्य मंदिर के पास बुलाया। यहां उसकी मारपीट कर कार छुड़ा ली और भाग निकले। इसी बीच ड्राइवर इनसे भिड़ गया, यहां रिटायर्ड फौजी जा रहे थे। इसके बाद तो यहां हंगामा हो गया, कुछ ही देर में पुलिस तक सूचना पहुंच गई। घेराबंदी कर एक आरोपित को तो पकड़ लिया गया, लेकिन उसके साथी फरार हो गए। पकड़े गए आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है। इन बदमाशों के नास पिस्टलनुमा लाइटर था, जिसे दिखाकर ड्राइवर को धमकाया था।
नाका चंद्रवदनी इलाके में रहने वाला पवन गौड़ टैक्सी ड्राइवर है। उसकी कार ओला कंपनी में अटैच है। शाम को उसके पास एक बुकिंग आई। ओला बुक करने वालों ने सूर्य मंदिर के पास लोकेशन डाली। यहां टैक्सी ड्राइवर पहुंचा तो एक युवक मिला। उसने ओटीपी दिया और इसके बाद बोला कि साथी आगे खड़े हैं। वह उसे सरला फार्म वाली रोड पर ले गया। यहां कुछ ही दूरी पर कार पहुंची कि उसके साथी आ गए। इन लोगों ने कार रोकी, इसके बाद कार के अंदर बैठे बदमाश ने पिस्टल दिखाई, लेकिन यह पिस्टल नहीं बल्कि लाइटर था। ड्राइवर को मारपीट कर बाहर उतारने लगे, तभी यहां से कुछ रिटायर्ड फौजी गुजर रहे थे। ड्राइवर ने शोर मचाया। ड्राइवर के सिर में लाइटर मार दिया, जिससे उसके यहां खून निकलने लगा। इसके बाद रिटायर्ड फौजी भी इनसे भिड़ गए। यह लोग धक्का देकर भागे। जैसे ही सूचना मिली तो सीएसपी मुरार विनायक शुक्ला और उनकी टीम ने घेराबंदी कर एक आरोपित को पकड़ लिया। उससे उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अन्य आराेपितों को भी पकड़ लिया जाएगा।