Now Reading
4 माह की गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मायके पक्ष के लोगों ने किया हंगामा

4 माह की गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मायके पक्ष के लोगों ने किया हंगामा

ग्वालियर.
नगर भितरवार की वार्ड क्रमांक सात ब्लॉक कॉलोनी में निवासरत एक 19 वर्षीय नवविवाहित चार माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने के बाद मृतक महिला के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रतािड़त करने और हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। भितरवार तहसीलदार शिवानी पांडे एवं डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा और थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा की लंबी चली समझाइश के बाद हंगामा कर रहे मायके पक्ष के लोग शांत हुए और शव का डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।जानकारी क अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक सात ब्लाक कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय नवविवाहिता महिला शीतल अलपुरिया पत्नी अरुण अलपुरिया जो पिछले चार माह से गर्भवती थी जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की रात्रि तकरीबन नौ बजे मौत हो गई। स्वजन देर रात्रि ही शव को लेकर भितरवार सामुदायिक अस्पताल पहुंचे जहां भितरवार पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक अस्पताल के पीएम हाउस में रखा गया। घटना की जानकारी लगने के बाद मृतका के मायके पक्ष के लोग भी देर रात्रि अस्पताल पहुंचे और उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना के चलते मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराने की मांग की।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top