जैन छात्रावास में लगा निशुल्क नेत्र कैंप जांच शिविर, साडा अध्यक्ष जय सिंह कुशवाहा ने किया शुभारंभ

ग्वालियर. ग्वालियर के जैन छात्रावास परिसर में वीर शिक्षा प्रसार समिति द्वारा आज निशुल्क नेत्र परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जहां आंखों की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों की समस्याओं का निदान करते हुए चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया गया इसके साथ ही मोतियाबिंद बीमारी से जूझ रहे मरीजों के रजिस्ट्रेशन भी हुए जिनका की संस्था द्वारा ऑपरेशन कराया जाएगा पूर्व साड़ा अध्यक्ष जय सिंह कुशवाहा द्वारा निशुल्क शिविर का उद्घाटन किया गया रतन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से संस्था द्वारा यह निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया जहां सार अध्यक्ष द्वारा संस्था द्वारा किए गए इस कार्य की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि जैन समाज द्वारा समाज सेवा के लिए जो भी कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय है और इसका समाज के लोगों को काफी लाभ मिल रहा है नेत्र शिविर के दौरान बड़ी संख्या में समाज बंधु भी मौजूद रहे.