आम आदमी पार्टी ने मोदी हटाओ देश बचाओ कैंपेन किया शुरू, पीएम मोदी के खिलाफ फूलबाग चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया

ग्वालियर, आम आदमी पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ देश भर में मोदी हटाओ देश बचाओ कैंपेन शुरू किया गया है जिसके लिए आज देश भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में धरना प्रदर्शन आंदोलन किए जा रहे हैं ग्वालियर में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा फूलबाग चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने की मांग की आम आदमी पार्टी नेताओं का कहना है कि एक और जहां आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पंजाब जैसे राज्यों में शिक्षा के स्तर में प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा सरकारी स्कूलों में सुधार किया है और यह सब मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में हुआ तो मोदी सरकार ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ ही गलत कार्रवाई कर दी और उन्हें जेल भेज दिया जबकि देश के हजारों करोड़ों रुपए को डकारने वाले गौतम अडानी के साथ नरेंद्र मोदी प्लेन में घूम रहे हैं आम आदमी पार्टी की मांग है कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके पद से हटाया नहीं जाएगा तब तक देश का भला नहीं हो सकता जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने नरेंद्र मोदी को हटाने मोदी हटाओ देश बचाओ कैंपेन शुरू किया है.