दसवीं का पेपर बिगड़ा तो नाराज होकर निकला छात्र रेलवे ट्रैक पर मिला शव, पिता एयरफोर्स के वारंट ऑफीसर

ग्वालियर.
वायुसेना के वारंट आफीसर के बेटे का शव महाराजपुरा इलाके में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है। वह घर से नाराज होकर निकला था इसके बाद घर नहीं लौटा। पुलिस को आत्महत्या की आशंका है। फिलहाल पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस को प्रारंभिक पड़ताल में पता लगा है, उसकी दसवीं की परीक्षा थी। उसका पेपर बिगड़ गया था, इसके चलते वह परेशान था। महाराजपुरा एयरफाेर्स स्टेशन पर पदस्थ वारंट आफीसर अनीष सिंह का बेटा अभिषेक बीते रोज घर से गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। स्वजन ने महाराजपुरा थाने में उसके गुम होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी उसकी तलाश में लग गई। सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि तड़के रेलवे ट्रैक पर छात्र का शव पड़ा मिला। उसके स्वजन काे सूचना दी तो उन्होंने शिनाख्त की। इसके बाद शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। स्वजन अभी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। इस मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।