शीतला माता मंदिर सातऊँ में एसपी ने किए दर्शन व व्यवस्थाओं का जायजा लिया
March 29, 2023

ग्वालियर. नवरात्रि महापर्व के अष्टमी पर आज ग्वालियर शहर के सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है ऐसे में पुलिस द्वारा मंदिरों पर सुरक्षा के भी माकूल इंतजाम किए गए हैं खुद ग्वालियर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने सुबह-सुबह मंदिरों पर माता रानी के दर्शन करते हुए यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यहां तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने आज सुबह
शीतला माता मंदिर में 9 दिवसीय नव दुर्गा मेले को लेकर औचक निरीक्षण भी किया। जिसमें सड़क व्यवस्था, मंदिर व्यवस्था, पार्किंग का जायजा लिया और मंदिर के पुजारी से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में चर्चा की। अष्टमी को होने वाले दंगल में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना प्रभारी आंतरी को निर्देशित किया।