दुर्गा अष्टमी पर जयकारों से गुंजायमान हुए माता रानी के भवन कन्या पूजन और भंडारे हुए शुरू

ग्वालियर. देश भर में आज नवरात्र महोत्सव पर्व पर दुर्गाष्टमी के चलते मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है ग्वालियर में भी दुर्गा अष्टमी पर देवी के जयकारों से माता के भवन गूंज उठे हैं जगह-जगह कन्या पूजन भी किया जा रहा है और आदिशक्ति का अष्टमी पर्व मनाया जा रहा है। इसके साथ ही रामनवमी की तैयारियां शुरु हो गईं। राममंदिर पर आकर्षक विधुत सज्जा की जा रही है।
चैत नवरात्रि की अष्टमी बुधवार को मनाई जा रही है। नवमी की तरह की अष्टमी का महत्व है। कुछ परिवार अष्टमी, तो कुछ परिवार नवमी का पूजन करते हैं। अष्टमी पर भी नगर में हवन-पूजन के साथ कन्या पूजन का आयोजन किया गया है। सनातन धर्म मंदिर के सामने स्थित शीतला मंदिर पर अष्टमी को भंडारे का आयोजन किया गया है। चैत्र नवरात्रि पर ग्रहों का महासंयोग बन रहा है। 30 साल बाद नवरात्रि की महाअष्टमी पर शनि अपनी स्वराशि कुंभ में रहेंगे. वहीं 12 साल बाद गुरु अपनी स्वराशि मीन में मौजूद रहेंगे। इससे महाअष्टमी पर केदार, हंस, मानव्य और महाभाग्य जैसे राजयोगों का महासंयोग बन रहा है। महाअष्टमी पर एक साथ 4 राजयोग बनना कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ फल देगा। कन्या पूजन हवन और भंडारों का सिलसिला कल तक जारी रहेगा और माता रानी के भवन भक्तों के जयकारों से गुंजायमान रहेंगे.