शादी समारोह में दूल्हे के पिता के बैग से ₹80000 पार सीसीटीवी में पुलिस को दिखे संदिग्ध

ग्वालियर.
ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के होटल सुरुचि में आयोजित शादी समारोह के दौरान चोरी का मामला सामने आया है जिसमें शातिर चोर दूल्हे के पिता के बैग से ₹80000 पार कर ले गए जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है पुलिस को शुरुआती जांच पड़ताल में कुछ संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी भी मिली है
शादी समारोह में एक बार फिर चोरी हो गई। इस बार चोर होटल सुरुचि के अंदर शादी समारोह में पहुंचे और दूल्हे के पिता के बैग में रखे 80 हजार रुपये चोरी कर ले गए। गोला का मंदिर थाना पुलिस के अनुसार मुरैना के जौरा निवासी उमेश सोलंकी के बेटे की शादी थी। बरात ग्वालियर आई थी। शादी होटल सुरुचि से थी। उमेश स्टेज के पास खड़े थे। उनके पास बैग था, जिसमें 80 हजार रुपये रखे थे। इसी दौरान कुछ रिश्तेदार आए और वह उनके साथ फोटो खिंचाने लगे। उन्होंने बैग कुर्सी पर रख दिया। इसी दौरान 80 हजार रुपये चोरी हो गए। जब रुपये गायब देखे तब अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गोला का मंदिर थाने की फोर्स पहुंची, उनकी शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध भी नजर आए हैं इस आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.