Now Reading
पुलिस ने मानसिक बीमार युवती को लावारिस सड़क पर छोड़ा तो युवती ने देर रात फिर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, मदद करने पहुंची आप नेत्री

पुलिस ने मानसिक बीमार युवती को लावारिस सड़क पर छोड़ा तो युवती ने देर रात फिर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, मदद करने पहुंची आप नेत्री

ग्वालियर.
ग्वालियर में पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर देखने को मिला है गत रोज ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर दिन में कार के बोनट पर खड़े होकर हंगामा करने वाली मानसिक बीमार युवती को पुलिस द्वारा देर रात फिर लावारिस हालत में रेलवे स्टेशन के बाहर छोड़ दिया गया जिसके बाद इस युवती द्वारा यहां हंगामा करना शुरू कर दिया गया और यहां से गुजरने वाले राहगीरों पर पत्थर भी फेंके इस दौरान आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी रही रुचि गुप्ता को जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो वे तत्काल यहां पहुंची और मानसिक बीमार युवती को चादर ओढ़ाकर उसके बदन को ढका और उसे समझा-बझाकर शांत किया जिसके बाद उन्होंने पुलिस को भी मामले की जानकारी दी और काफी देर बाद पहुंची पुलिस सड़क पर हंगामा कर रही युवती को अपने साथ लेकर गई आम आदमी पार्टी नेत्री ने इस दौरान पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए उन्होंने कहा कि जिस तरह दिन में पुलिस ने इस मानसिक बीमार युवती को फूलबाग चौराहे से उठाया था उसके बाद पुलिस को इस युवती के प्रॉपर इलाज की व्यवस्था करनी थी लेकिन पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी पूरी ना निभाते हुए उसे फिर से लावारिस हालत में छोड़ दिया इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top