Now Reading
जम्मू कश्मीर में 29 मार्च से फिर नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, ओलावृष्टि और बारिश के आसार

जम्मू कश्मीर में 29 मार्च से फिर नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, ओलावृष्टि और बारिश के आसार

ग्वालियर.
जम्मू कश्मीर में 29 मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके सक्रिय होने से फिर से अंचल का मौसम बिगड़ेगा। मौसम विभाग ने 31 मार्च को गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी, आंधी व ओलावृष्टि के आसार जताए हैं। 31 पहले किसान अपनी फसलों को सुरक्षित कर लें, नहीं तो वर्षा व ओलावृष्टि से भारी नुकसान हो सकता है। वर्तमान में गेहूं की फसल पककर तैयार खड़ी है। अप्रैल के पहले हफ्ते में गेहूं की फसल की कटाई शुरू होनी है।

जम्मू कश्मीर में लगातार पश्चिमी विक्षोभ आ रही है। पूरे महीने में छह पश्चिमी विक्षोभ आ चुके है। सातवां पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इन पश्चिमी विक्षोभों का झुकाव मध्य प्रदेश की ओर अधिक है, जिसक वजह से ग्वालियर चंबल सहित पूरे प्रदेश में ओलावृष्टि, वर्षा का दौर जारी है। यह सिलसिला लगातार चल रहा है। इस वजह से किसान अपनी फसल को नहीं काट पा रहा है। गत दिवस भी ग्वालियर जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की ओलावृष्टि हुई है। सोमवार को सुबह से आसमान साफ था, लेकिन तापमान बढ़ने पर सुबह आठ बजे के बाद बादल छा गए। दिन में भी बादल छाए रहे, जिससे तेज धूप नहीं निकली। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.6 डिसे व न्यूनतम तापमान 0.5 डिसे कम रहा। इससे दिन में ठंडक रही।जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान में चक्रवातीय घेरा बन रहा है। यह घेरा राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा सक्रिय रहेगा। इस कारण चंबल संभाग के श्योपुर, मुरैना, भिंड में ज्यादा असर रहेगा। शिवपुरी, गुना में भी असर ज्यादा रहेगा। ग्वालियर में इसका असर दिखेगा। कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top