भिंड रोड पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर घायल युवक ने तोड़ा दम

ग्वालियर। भिंड रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महाराजपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर एफआइआर दर्ज कर ली है। टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो सकी है। महाराजपुरा थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि गोल पहाड़िया क्षेत्र में रहने वाला हेमंत पुत्र शेखर कुशवाह उम्र 28 वर्ष भिंड रोड से गुजर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। यहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और हेमंत को अस्पताल में भिजवाया। हेमंत की पसली व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई थी। जिससे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।
नाबालिग छात्रा के पीछे पड़ा युवक, की छेड़छाड़
मुरार इलाके में रहने वाली 14 वर्षीय बालिका के साथ अश्लील छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ करने वाला युवक उसका घर से आते जाते पीछा करता था। रास्ते में कहीं उसका हाथ पकड़ता तो तो कभी उससे मोबाइल नंबर मांगता, फिर उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश करने लगा। वह किशोरी को लगातार धमका रहा था। परेशान होकर किशोरी ने अपने परिवार वालों को पूरी घटना बताई, इसके बाद परिवार वाले उसे मुरार थाने लेकर पहुंचे।मुरार पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है। मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एमएच चौराहे स्थित मरी माता मंदिर के पास रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी को कई दिनों से मुरार में ही रहने वाला प्रताप कुशवाह उसे परेशान कर रहा था। किशोरी घर से स्कूल और कोचिंग जाने के लिए निकलती थी तो वह उसका पीछा करता था। रास्ते में अक्सर उसका हाथ पकड़ लेता था। हद तो तब हो गई जब उसने छात्रा के साथ प्लीज छेड़छाड़ करना शुरू कर दी। जब छात्रा ने विरोध करना चाहा तो उसे धमकाने लगा। छात्रा तीन दिन चुप रही। फिर भी आरोपित अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इसके बाद छात्रा ने अपने परिवार वालों को पूरी घटना बताई। ज़ब छात्रा के परिवार वालों को इस बारे में पता लगा तो यह लोग छात्रा को साथ लेकर मुरार थाने पहुंचे। मुरार थाना पुलिस ने छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है। एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपित के घर पहुंची। अभी वह घर से गायब मिला है। पूछताछ के लिए उसके परिवार वालों को पुलिस ने बैठा लिया है। प्रभारी संजीव नयन शर्मा ने बताया कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।