बीच चौराहे पर युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा, कार के बोनट पर बैठकर किया तमाशा

ग्वालियर.
ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर और समय लोगों की भीड़ जमा हो गई जब यहां जींस और टीशर्ट पहनकर पहुंची एक युवती द्वारा बीच चौराहे पर एक कार को रोक कर कार के बोनट पर बैठकर तमाशा करना शुरू कर दिया गया युवती के हंगामे को देख कर यहां चौराहे पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई जिसके बाद कुछ महिलाएं भी युवती के पास पहुंची और उसे समझा बुझाकर कार से उतारने का प्रयास किया युवती मानसिक रूप से परेशान बताई जा रही है और उसे समझाने गई महिलाओं से उसने किसी प्रेमी द्वारा उसे धोखा दिए जाने की बात भी कही 30 से 40 मिनट तक चौराहे पर चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर युवती को गाड़ी से उतारा जिसके बाद उसे पड़ाव थाने ले जाया गया है युवती कहां से आई और उसे किस ने धोखा या परेशान किया अभी इस बात का पता नहीं चल सका है पुलिस द्वारा फ़िलहाल युवती को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया जा रहा है और उसके परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है फूलबाग चौराहे पर इस हाई वोल्टेज घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है.