बोर्ड पैटर्न पर हो रहीं 5 वी व 8 वी की परीक्षा, कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
March 27, 2023

ग्वालियर, बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हो रहीं 5 वी और 8 वी की परीक्षाओं में कोई ढिलाई न हो। परीक्षाएँ सुव्यवस्थित ढंग से और पूर्णतः नकल रहित सम्पन्न हों। साथ ही परीक्षा कक्षों में बैठक व्यवस्था भी बेहतर रहे, जिससे बच्चे अच्छे वातावरण में बैठकर प्रश्नपत्र हल कर सकें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान केंद्राध्यक्ष सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए।कलेक्टर ने आज ठाठीपुर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 5 वी और 8 वी की परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीपीसी रविन्द्र सिंह तोमर मौजूद थे।