Now Reading
चादर पर ससुर को बैठाकर बहु द्वारा खींचने के मामले में ड्यूटी डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ तीन दिन के लिए निलंबित

चादर पर ससुर को बैठाकर बहु द्वारा खींचने के मामले में ड्यूटी डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ तीन दिन के लिए निलंबित

 

जेएएच प्रबंधक अनिल मेवाफरोस एवं सहायक प्रबंधक डा बालेन शर्मा काे कारण बताओ नोटिस
ग्वालियर, ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय समूह के 1000 बिस्तर के अस्पताल में मरीज को चादर पर बैठाकर बहू द्वारा खींचने के मामले में अधीक्षक द्वारा कार्रवाई करते हुए ड्यूटी डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ को तीन दिन के लिए निलंबित किया गया है। इसके साथ ही स्ट्रेचर की उपलब्धता न होने के मामले में जेएएच प्रबंधक अनिल मेवाफरोस एवं सहायक प्रबंधक डा बालेन शर्मा काे कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

गौरतलब है कि हजार बिस्तर के अस्पताल में बहु द्वारा ससुर को चादर पर बिठाकर खींचे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में अधीक्षक द्वारा अस्पताल का निरीक्षण कर इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई थी इस मामले में जेएएच के अधीक्षक एवं संयुक्त संचालक ने वार्ड के ड्यूटी डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ को इस बात के लिए दोषी माना कि मरीज के वार्ड से निकलने पर उन्हें जानकारी तक नहीं हुई थी। इसलिए तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया साथ ही प्रबंधक को नोटिस थमाया। असल में साइकिल से गिरने के कारण 65 वर्षीय कृष्णा ओझा के कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। जिसके चलते वह 17 मार्च को हड्डी वार्ड में भर्ती हुए थे आपरेशन से पहले उन्हें कार्डियोलाजी में दिल की जांच कराने के लिए भेजा गया था। लेकिन जांच के लिए उन्हें 24 मार्च का समय दिया गया था। इसलिए कृष्णा की बहू नीता ओझा उन्हें लेकर हजार बिस्तर से जेएएच गई थीं।लेकिन ससुर को हजार बिस्तर भवन से बाहर तक ले जाने के लिए उन्हें स्ट्रेचर नहीं मिला, इस कारण से उन्होंने ससुर को चादर पर बैठाया और चादर खींचकर वह बाहर तक ले गईं। इसके बाद किराए के आटो से जेएएच तक लेकर पहुंची। जबकि मरीज को जेएएच में एक भवन से दूसरे भवन तक लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस व ई रिक्शा की उपलब्धता है। इसके बाद भी मरीजों काे परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top