एक्सीडेंट में हुए झगड़े का बदला लेने घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़, सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी ले गए बदमाश

ग्वालियर.
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम में एक युवक और उसके माता-पिता के साथ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है इतना ही नहीं आरोपियों द्वारा घर में रखी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई और सीसीटीवी कैमरे तोड़ कर उनकी हार्ड डिस्क भी निकाल ले गए, जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत महाराजपुरा थाना पुलिस को की है पुलिस ने फरियादी प्रमोद और शिवम राजावत की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने और तोड़फोड़ की धारा में अपराध पंजीबद्ध किया है और उनकी तलाश की जा रही है.
फरियादी पक्ष का कहना है कि एक रोज पूर्व सड़क से गाड़ी निकालने के दौरान एक एक्सीडेंट होने पर अशोक शर्मा राज कुमार विशु और धीरज द्वारा उनकी गाड़ी रख ली गई थी जिसके बाद फरियादी शिवम राजावत अपने मां-बाप के साथ गाड़ी उठा लाया था इससे नाराज चारों आरोपियों ने शताब्दीपुरम स्थित उनके घर में घुसकर फरियादी शिवम राजावत उसके बड़े भाई प्रमोद राजावत और माता पिता के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि घर में रखी गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और उसके हार्डडिस्क भी अपने साथ लेकर गए फरियादी की शिकायत पर फिलहाल महाराजपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.