Now Reading
जुमेरात को चांद दिखने के साथ शुरू हुआ रमजान का पाक महीना, मस्जिदों में अदा की जाएगी विशेष नमाज

जुमेरात को चांद दिखने के साथ शुरू हुआ रमजान का पाक महीना, मस्जिदों में अदा की जाएगी विशेष नमाज

ग्वालियर. माहे रमजान का पाक महीना शुरू होने के साथ ही मुस्लिम समुदाय द्वारा रोजे रखना शुरू कर दिए गए हैं और शाम को नमाज की अजान सुनने के बाद ही रोजे खोले जाएंगे इससे पहले बीती शाम चांद नजर आने पर समाज के लोगों ने एक दूसरे को माहे रमजान की मुबारकबाद दी.
रमजान का पवित्र महीना जुमेरात को चांद दिखने के साथ ही प्रारंभ हो गया ओर शाम को विशेष नमाज़ भी अदा की गई । इस महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते है दिन भर भूखे- प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत करते है और शाम को अजान की आवाज सुनकर खजूर खा कर रोजा खोलते है।
रमजान का पवित्र मास जुमे से शुरु हो गया है मस्जिदों में जुमेरात को भी रमजान माह को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई। पहला रोज 13 घंटे 43 मिनिट का है और शाम को नमाज की अजान सुनने के बाद रोजा खोला जाएगा. मान्यता है कि रमजान के पवित्र महीने में अल्लाह 1 नेकी का सवाब 70 गुना बढ़ा देता है। रमजान के पवित्र महीने में रोज़ा रखना अल्लाह की तरफ से मुसलमानों के लिए इम्तिहान है। भूखे रहकर, गरीबो-मजलूमो का दर्द समझना, बुरी आदतों से दूर होकर संयम से बुरे विचारों को त्याग कर अपने को पाक-साफ करना ही रमज़ान में रोजे का असली मकसद है। क़ुरआन शरीफ रमजान के महीने में ही दुनिया मे उतारा था ऐसे में हर मोमिन का फर्ज है कि वह इस मुकद्दस महीने में तरावीह की नमाज के रूप में क़ुरआन शरीफ सुनें। इसका भी बहुत सवाब अता किया जाता है। जुमेरात को भी तरावीह की विशेष नमाज़ के बाद मुल्क में अमन-शान्ति खुशहाली के लिए खुसूसी दुआ की गई।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top