गुर्जर समाज ने एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन कर एसएसपी को दिया ज्ञापन, समाज के लोगों पर झूठी एफआईआर का किया विरोध

ग्वालियर ,,,,,, ग्वालियर के झांसी रोड थाना पुलिस द्वारा हरिशंकर पुरम में चल रहे एक जमीन विवाद के मामले में प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर गुर्जर समाज के दो युवकों पर एफ आई आर दर्ज करने के विरोध में आज गुर्जर समाज में ओबीसी वर्ग के नेताओं के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया और गुर्जर समाज के लोगों पर की गई f.i.r. का विरोध करते हुए मामले की उचित जांच कर कार्यवाही करने की मांग की समाज बंधुओं का आरोप है कि सुरेश अरोरा नाम के प्रॉपर्टी डीलर द्वारा झांसी रोड थाना पुलिस के साथ मिलकर जमीन के न्यायालय में लंबित एक मामले में जबरन जमीन पर कब्जा करने के लिए गुर्जर समाज के लोगों से गाली-गलौज और मारपीट की गई बाद में पुलिस ने उल्टे गुर्जर समाज के लोगों पर ही एफ आई आर दर्ज की गई थी जिसका कुछ दिनों पूर्व गुर्जर समाज के लोगों ने एसपी ऑफिस पर पहुंच कर ज्ञापन दिया था लेकिन अब ज्ञापन देने आए गुर्जर समाज के लोगों पर ही झांसी रोड थाना पुलिस ने एक और एफ आई आर दर्ज करा दी है जिस पर गुर्जर समाज में आक्रोश है और समाज बंधुओं द्वारा f.i.r. की जांच कराने की मांग की गई है ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि प्रॉपर्टी डीलर द्वारा लगातार फोन पर धमकाया जा रहा है और पुलिस भी उनकी मदद कर रही है ज्ञापन देने पहुंचे लोगों की शिकायत सुनते हुए एसएसपी द्वारा इस मामले में एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी से जांच कराने की बात कही है.