Now Reading
ग्वालियर में आज सुबह आए भूकंप के झटके, मौसम विभाग को भी नहीं कोई जानकारी , दिल्ली के भरोसे मौसम विभाग

ग्वालियर में आज सुबह आए भूकंप के झटके, मौसम विभाग को भी नहीं कोई जानकारी , दिल्ली के भरोसे मौसम विभाग

 

 

ग्वालियर. ग्वालियर में आज सुबह साढ़े दस बजे भूकंप के झटके आये है । इसे स्केल पर 4 आंका गया है। । मौसम विभाग ने इसका केंद्र 28km SE of Gwalior बताया है। पहला मौका है जब भूकंप का केंद्र ग्वालियर रहा हो ।

भूकंप आने को लेकर यहां के मौसम विभाग या प्रशासन को कोई खबर नही है क्योंकि यहां के मौसम विभाग के पास इसके विश्लेषण का कोई इंतजाम नही । जैसे ही दिल्ली के मौसम विभाग ने ग्वालियर में 4 रिक्टर स्केल की क्षमता वाले भूकंप के केंद्र विंदु होने की सूचना दी वैसे ही ग्वालियर के मौसम विभाग से जब पूछा गया तो मौसम विभाग के अधिकारी उपाध्याय ने कहा कि यहां भूकम्प का पता करने की कोई व्यवस्था नही है । यहां मशीन तो लगी है लेकिन यह सीधे दिल्ली को रिपोर्ट क़रतीं है इसलिए उन्हें नही पता कि ग्वालियर में भूकंप आया कि नही ।

2 दिन पहले भी लगे थे झटके

दो दिन पहले जब एनसीआर में भूकम्प के झटके आये थे तब ग्वालियर में भी लोगों ने महसूस किए थे लेकिन तब भूकम्प का केंद्र अफगानिस्तान था लेकिन आज इसका केंद्र ग्वालियर ही बताया गया। दोनो ही झटकों में जान माल का कोई नुकसान नही हुआ है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top