Now Reading
सराफा कारोबारी के ठिकानों पर तीसरे दिन भी आयकर विभाग की जांच जारी, करोड़ों की हुंडियां मिलीं, लॉकर से निकले डायमंड गोल्ड के गहने

सराफा कारोबारी के ठिकानों पर तीसरे दिन भी आयकर विभाग की जांच जारी, करोड़ों की हुंडियां मिलीं, लॉकर से निकले डायमंड गोल्ड के गहने

ग्वालियर। भाजपा से जुडे शहर के जानेमाने सराफा कारोबारी और बिल्डर पारस जैन उनके पार्टनर बंटी कैटर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग की जांच पडताल का आज तीसरा दिन है और लगातार अधिकारियां द्वारा संपत्ती की जांच पडताल की जा रही है अभी तक की जांच में सराफ कारोबारी और उनके रिश्तेदारों के यहां से आयकर विभाग की टीम को करोड़ों रूपए की हुंडियों से जुडे दस्तावेज मिले हैं। इसके साथ ही एक दिन पहले बैंक में खोले गए लॉकर से डायमंड, गोल्ड के गहने भी मिले हैं। जिसमें कर चोरी का पूरा अंदेशा है।

गौरतलब है कि एक दिन पूर्व तडके आयकर विभाग के अफसरों की टीम ने सराफा व रियल एस्टेट कारोबारी पारस जैन, पारस के पार्टनर बंटी कैटरर्स के संचालक बंटी उर्फ लक्ष्मणदास सप्रा सहित उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई शुरू की गई थी इन ठिकानों से हुंडी के माध्यम से पैसे के लेन-देन के साक्ष्य मिले हैं। इसके अलावा पारस जैन के हवाला कारोबार से जुड़े होने की बात सामने आई है। वहीं आयकर विभाग ने थाटीपुर स्थित एसएस ज्वेलर्स की दुकान को सील किया है। आयकर विभाग ने दुकान के संचालक मनीष जैन को कई बार बुलाया लेकिन वह नहीं आए जिसके बाद विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी।आयकर विभाग से यह भी संकेत मिले हैं कि बिल्डर के द्वारा करोड़ों रुपए हवाला के माध्यम से इधर से उधर किए गए हैं। इस बीच आयकर विभाग ने व्यापारियों के कुल 25 में से लगभग 10 लॉकर भी खोले। इसमें हीरे और सोने के आभूषण मिले। हालांकि, आभूषण की मात्रा बहुत ज्यादा नहीं बताई गई है, जबकि शेष लॉकरों को आज खोला जा सकता है।

मुनीम और मैनेजर से भी की जा रही पूछताछ
आयकर विभाग के अफसरों ने सराफा कारोबारी के लेखाजोखा का काम देखने वाले दिलीप नायक उर्फ मामा से भी पूछताछ की है। इसके अलावा मुनीम राजीव गुप्ता के पास से लाखों रुपए नगद बरामद होने की खबर मिली है। कर्मचारियों पर भी आयकर विभाग के अफसरों के नाम हैं।पारस जैन व उनके सहयोगियों ने करोड़ों रुपए संपत्ति खरीदने में निवेश किया है। खास बात ये है कि सभी संपत्ति ग्वालियर में ही खरीदी गई। विभाग को फिलहाल ग्वालियर के बाहर अन्य किसी शहर में संपत्ति खरीदने या कोई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट संबंधी दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top