Now Reading
पंजीयन कार्यालय में सब रजिस्ट्रार पर अधिवक्ता से अभद्रता का आरोप, कलेक्टर से की शिकायत

पंजीयन कार्यालय में सब रजिस्ट्रार पर अधिवक्ता से अभद्रता का आरोप, कलेक्टर से की शिकायत

ग्वालियर।
पंजीयन कार्यालय में एक के बाद एक अनियमितता और शिकायतें सामने आ रही हैं। सब रजिस्ट्रार मानवेंद्र सिंह भदौरिया का अब वीडियो सामने आया है, जिसमें अधिवक्ता से अभद्रता करते दिख रहे हैं। 18 मार्च को सब रजिस्ट्रार मानवेंद्र सिंह भदौरिया के पास अधिवक्ता ओमप्रकाश विश्वैया रजिस्ट्री कराने के संबंध में पहुंचे थे, तभी सब रजिस्ट्रार ने अंदर घुसने से मना करते हुए कहा कि वकीलों को अंदर घुसने की अनुमति नहीं है, कानून की ऐसी की तैसी, चल निकल यहां से। इसके बाद मोबाइल छीनकर स्टाफ को बाहर निकालने के लिए कह दिया। यह पूरा वाकया वीडियो में आया है। इस मामले में मंगलवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से मय वीडियो सहित शिकायत की गई है।

शिकायतकर्ता ओमप्रकाश विश्वैया ने बताया कि वह 20 साल से अभिभाषक के रूप में पंजीयन व उप पंजीयक कार्यालय में दस्तावेजों के पंजीयन का कार्य कर रहे हैं। लगभग दो माह पहले सब रजिस्ट्रार मानवेंद्र भदौरिया की शिकायत मय साक्ष्य वरिष्ठ अधिकारियों को की गई थी। इसमें बताया था कि किस तरह गाइडलाइनों में फेरबदल कर सब रजिस्ट्रार शासन को राजस्व की क्षति पहुंचा रहे हैं। हर दस्तावेज के पंजीयन के लिए अलग से राशि की मांग की जाती है। तीन से चार प्राइवेट युवकों को नियुक्त कर रखा है, जिनके द्वारा लेनदेन कराया जाता है।
बंसीपुरा क्षेत्र में रजिस्ट्री के लिए पहुंचे, तब की अभद्रता

ओमप्रकाश विश्वैया ने बताया कि 18 मार्च को बंसीपुरा क्षेत्र में भवन की रजिस्ट्री के लिए पहुंचे थे तो सब रजिस्ट्रार मानवेंद्र भदौरिया ने अभद्रता की और धक्का मुक्की की। इसमें प्राइवेट कर्मचारी बिलाल खान, अजय पाल व अन्य दो भी शामिल थे। सब रजिस्ट्रार ने यहां तक कहा कि घर की दुकान है चलो इसे बाहर निकालो। ओपी विश्वैया ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर सहित पंजीयन कार्यालय के अधिकारियों को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

 

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top