गंगा दास की बड़ी शाला में नव संवत्सर के साथ मनेगी संकीर्तन अखंड पाठ की वर्षगांठ, भव्य स्तर पर हो रही तैयारियां

ग्वालियर.
ग्वालियर के लक्ष्मी बाई कॉलोनी स्थित श्री गंगा दास जी की बड़ी शाला में नव संवत्सर महोत्सव के साथ ही अखंड नाम संकीर्तन की वर्षगांठ भी धूमधाम से मनाई जाएगी विकलांग जनों द्वारा पिछले कई सालों से गंगा दास की शाला में अखंड नाम संकीर्तन किया जा रहा है इसके साथ ही रागायन संस्था द्वारा भी संकीर्तन पाठ के दौरान धार्मिक आयोजन यहां किए जा रहे हैं गंगा दास की बड़ी साला के महंत संत रामसेवक महाराज ने पूरे आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि 22 मार्च से पूरे 9 दिनों तक गंगा दास की बड़ी शाला में धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही पूजा-अर्चना भी की जाएगी और रामनवमी के साथ ही यहां भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा हर साल यहां होने वाले इस आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तगण यहां पहुंचते हैं जिसके लिए गंगा दास की शाला में विशेष इंतजाम भी किए जाते हैं. इस वर्ष भी अखंड संकीर्तन पाठ की वर्षगांठ के चलते भक्तों की भीड़ रहेगी जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.