सस्ते दामों में जमीन बेचने का झांसा देकर 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी पुलिस के हाथ लगा

ग्वालियर.
ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में नवंबर महीने में हुई जमीन के नाम पर ₹8000000 की धोखाधड़ी के मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा एक आरोपी को दबोचा गया है पकड़े गए आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कारोबारी को लाखों रुपए का चूना लगाया गया था पुलिस उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि नवंबर महीने में मुरार थाना क्षेत्र निवासी फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका आरोपी से जमीन को लेकर ₹8000000 का सौदा हुआ था और रजिस्ट्री के टाइम पर आरोपी ने जमीन के मूल मालिकों को खड़ा ना करते हुए फर्जी एक महिला और एक पुरुष को खड़ा कर जमीन बेचने का अनुबंध कर लिया था जिसके एवज में फरियादी द्वारा 80 लाख रुपए आरोपियों को दिए गए लेकिन इस मामले में ना तो फरियादी के हाथ जमीन आई और ना ही रुपए वापस मिले इस आधार पर मुरार थाना पुलिस को मामले की शिकायत की गई थी और पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज होने के बाद लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी पकड़े गए आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा.