Now Reading
संपत्ति पर कब्जा कर बड़ी बहन और उसके पति ने मां से मंगवाई भीख, छोटी बहन पहुंची शिकायत करने एसपी ऑफिस

संपत्ति पर कब्जा कर बड़ी बहन और उसके पति ने मां से मंगवाई भीख, छोटी बहन पहुंची शिकायत करने एसपी ऑफिस

ग्वालियर.
हर मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी एस पी ऑफिस जनसुनवाई में बड़ी संख्या मैं पहुंचे फरियादियों ने अपनी शिकायत में पुलिस अधिकारियों को बताई तो वही पुलिस अधिकारियों ने भी शिकायतों का तत्काल निराकरण करते हुए संबंधित थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी किए ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत की है कि उनकी मां लीलावती को उनकी बड़ी बहन सरोज जाटव और उनके पति द्वारा प्रताड़ित कर संपत्ति पर कब्जा कर लिया गया है और ना ही खाने पीने के लिए दोनों समय भोजन उपलब्ध कराया जाता है और ना ही उचित ढंग से देखभाल की जा रही है इतना ही नहीं छोटी बहन ने बड़ी बहन और उसके पति पर मां से जबरन भीख मंगवाने का भी आरोप लगाया है फरियादी मालती जाटव ने बताया कि इस मामले की शिकायत पड़ाव थाने में भी की गई है लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की है मजबूरन उन्हें जनसुनवाई में आकर अपनी शिकायत दर्ज करानी पड़ी.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top